HomeलखनऊIRCTC लाया है नेपाल के लिए टूर पैकेज,कम खर्च में आप ले...

IRCTC लाया है नेपाल के लिए टूर पैकेज,कम खर्च में आप ले सकते हैं काठमांडू पोखरा जैसे जगहों का मजा,जाने डिटेल्स

आईआरसीटीसी अक्सर कई तरह के खास टूर पैकेज लाता है। आईआरसीटीसी के टूर पैकेज की सबसे बड़ी बात यह होती है कि यह सस्ता होता है और बहुत ज्यादा किफायती होता है जिससे लोग इसके तरफ आकर्षित होते हैं।

भारत से सटे पड़ोसी देश नेपाल में कई तरह की खूबसूरत जगह है। खूबसूरत जगह पर आप प्रकृति का मजा ले सकते हैं। जी हां, इस टूर पैकेज में आप नेपाल की वादियों का आनन्द ले सकते हैं।

इस एयर टूर पैकेज में आपको नेपाल में काठमांडू, पोखरा, पशुपतिनाथ मंदिर, पाटन दरबार स्क्वायर, स्वयंभूनाथ स्तूप और मनकामना मंदिर जैसी कई जगह घूमने का मौका मिलेगा।

कहां-कहां मिलेगा घूमने का मौका

यह टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन के हिसाब से डिजाइन किया गया है। टूर पैकेज का नाम बेस्ट ऑफ नेपाल है। आपको बता दें कि इस टूर पैकेज किया शुरुआती जगह दिल्ली है और दिल्ली से यात्रा शुरू करने के बाद आप काठमांडू पहुंच जाएंगे।

फ्लाइट के माध्यम से जब आप दिल्ली से काठमांडू पहुंचेंगे तब वहां पर आपको ठहरने और खाने-पीने हर तरह की व्यवस्था की जाएगी। काठमांडू में यात्रियों को रोकने के लिए हर तरह की व्यवस्था दी जाएगी।

तीसरे दिन आप काठमांडू से पोखरा पहुंचते हैं। वहां पर आप पोखरा घूमें और रात में वहीं होटल में रुक सकते हैं। चौथे दिन आपको पोखरा में अर्ली मॉर्निंग हिमालय सनराइज देखने को मिलता है। साथ ही गुप्तेश्वर महादेव का दर्शन करने का मौका मिलेगा। पांचवें दिन आप पोखरा से काठमांडू पहुंच जाते हैं और वहां पर रात भर ठहरने का मौका और काठमांडू एक्सप्लोर करने का मौका मिलता है। वहीं, छठवें दिन आपकी काठमांडू से दिल्ली वापसी होती है।

आपको बता दें कि इस टूर पैकेज में ₹31000 का खर्च आएगा। स्टोर पैकेज के दौरान आपको थ्री स्टार होटल में रुकने का मौका मिलेगा और साथ ही साथ कई तरह की सुविधाएं भी आपको आईआरसीटीसी के माध्यम से प्रदान की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular