आईआरसीटीसी के द्वारा अक्सर बहुत ही सस्ता टूर पैकेज लाया जाता है जिसके द्वारा हम लोग बहुत ही कम खर्च में कई महत्वपूर्ण जगहों की यात्रा कर सकते हैं। आईआरसीटीसी एक बार फिर से थाईलैंड घूमने के लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। इस टूर पैकेज में आपको लखनऊ से थाईलैंड की यात्रा करने के लिए मात्र ₹73700 देने होंगे।
73,700 रुपये रुपये में देने होंगे। यदि आप शेयरिंग ठहरना चाहते हैं तो केवल 62,900 रुपये देने होंगे। ये पैकेज 6 दिन और पांच रातों का है। इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है।
आईआरसीटी के इस टूर पैकेज में थाईलैंड के मशहूर स्थानों पर घूम सकेंगे। पांच दिसंबर से 10 दिसंबर तक थाईलेंड के पटाया में अलकजार शो, कोरल आईलैंड और नांग नूच ट्रापिकल गार्डन, बैंकॉक में जेम्स गैलरी और हाफ डे सिटी टूर, चाओ प्राया क्रूज, सफारी वर्ल्ड और मरीन पार्क घूमने का मौका मिलेगा।
आपको बता दें कि आईआरसीटीसी किया थाईलैंड वाली पैकेज में फ्लाइट लखनऊ से पहले कोलकाता जाएगी उसके बाद बैंक पहुंच जाएगी। वहीं वापसी यात्रा में बैंकॉक से लखनऊ वाया बेंगलुरु होकर आएगी। टूर पैकेज में ही हवाई यात्रा, वीजा फीस तीन सितारा होटल में रुकने का खर्च और खाने की सुविधा शामिल है। यानी दूसरे शब्दों में कहे तो पर्यटक को अलग से रुकने या खाने-पीने के लिए एक भी रुपया नहीं देना है।
यात्रा के लिए ये डॉक्यूमेंट जरूरी हैं
यात्रा शुरू होने से पहले पर्यटक के पास छह महीने के लिए वैध पासपोर्ट, छह महीने का बैंक स्टेटमेंट, प्रति व्यक्ति के पास 700 अमिरी डॉलर या प्रति परिवार के पास 1400 अमेरिकी डॉलर होना जरुरी है। पर्यटक की दो फोटो और हस्ताक्षर अनिवार्य है। पैकेज की बुकिंग पहले आओ-पहले जाओ के आधार पर मिलेगी। बुकिंग के लिए लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय में संपर्क करना होगा। इसके अलावा वेबसाइट के जरिए बुक किया जा सकता है।