Homeउत्तर प्रदेशIRCTC Leh Ladakh Tour Package: बहुत ही कम खर्च में आप कर...

IRCTC Leh Ladakh Tour Package: बहुत ही कम खर्च में आप कर सकते हैं लेह लद्दाख की यात्रा,यहां देखिए डिटेल्स

आईआरसीटीसी के द्वारा हर बार कई तरह के खास टूर पैकेज लाए जाते हैं. टूर पैकेज में कम खर्च में लोग अच्छे जगहों पर घूम सकते हैं. आपको बता दें कि आईआरसीटीसी के द्वारा लाए गए टूर पैकेज आपके बजट में होते हैं.

लद्दाख बहुत ही खूबसूरत जगह है जिसे घूमने का सपना लगभग हर ट्रैवलर का होता है। लेह की खूबसूरती को अच्छे से एक्सप्लोर करने के लिए जून से लेकर सितंबर तक का महीना बेस्ट होता है, तो अगर आप बजट में लेह घूमना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी लेकर आया है शानदार पैकेज, जानें यहां इसकी पूरी डिटेल्स।

पैकेज के डिटेल्स-
पैकेज का नाम- Discover Ladakh with IRCTC

पैकेज की अवधि- 6 रात और 7 दिन

ट्रैवल मोड- फ्लाइट

डेस्टिनेशन कवर्ड- शाम वैली, लेह, नुब्रा वैली, टुरटुक और पैंगोंग लेक

बोर्डिंग प्वाइंट्स- दिल्ली

प्रस्थान की तारीख- 28 अगस्त, 3, 5, 10, 12, 17, 19, 24, 29 सितंबर

मिलेगी यह सुविधा-
1. आने-जाने के लिए फ्लाइट की सुविधा।

2. ठहरने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।

3. 6 ब्रेकफास्ट (Breakfast), 6 लंच (Lunch) और 6 डिनर (Dinner) की सुविधा मिलेगी।

4. घूमने के लिए एसी व्हीकल की सुविधा मिलेगी।

5. आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी।

6. घूमने के लिए ट्रैवल गाइड मिलेगा।

यात्रा में लगेगा इतना शुल्क-
1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 38,900 रुपए चुकाने होंगे।

2. दो लोगों को 33,700 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।

3. वहीं तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 32,960 रुपए का शुल्क देना होगा।

4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ 27,650 रुपए और बिना बेड के 14,050 रुपए देने होंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular