आईआरसीटीसी के द्वारा अक्षय बजट में सस्ता टूर पैकेज लाया जाता है जिसमें कई लोग अपने परिवार के साथ काफी लंबी जगहों की यात्रा कर पाते हैं। आप अगर सितंबर के महीने में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी के द्वारा एक खासतौर पैकेट लाया गया है जो कि आपके बजट में हो सकता है।
आईआरसीटीसी एक ऐसा पैकेज लेकर आया है जिसमें मात्र 16,590 रुपये में आप कर सकेंगे शिरडी की यात्रा। यह टूर पैकेज 1 रात और 2 दिन का है।
शिरडी साईं मंदिर-
साईं बाबा की समाधि पर बनाया गया शिरडी साईं बाबा का बहुत ही जाना-माना मंदिर है। 16 वर्ष की आयु में साईबाबा महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के शिरडी गांव आए थे और अपनी मृत्यु तक वहीं रहकर जरूरतमंदों की सेवा की।
साईंबाबा को खंडोबा मंदिर में आश्रय मिला, जहां मंदिर में एक ग्रामीण ने उन्हें साईं, संत साईं बाबा नाम से पुकारा था। शिरडी की स्थापना 19वीं शताब्दी में हुई थी।
IRCTC शिरडी पैकेज की डिटेल्स
पैकेज का नाम- Delhi – Shirdi Flight Package
डेस्टिनेशन कवर्ड- दिल्ली -शिरडी -दिल्ली
पैकेज की अवधि- 1 दिन और 2 रात
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
प्रस्थान की तारीख- 15.10.2022 और 12.11.2022
कहां से कर सकेंगे सैर- दिल्ली
Escape to tranquility with your loved ones with IRCTC’s Air tour package of 2D/1N starting at ₹16,590/-pp* onwards For details, visit https://t.co/[email protected] #AzadiKiRail
— IRCTC (@IRCTCofficial) August 30, 2022
पैकेज की कीमत
1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 17,350 रुपये चुकाने होंगे।
2. वहीं दो लोगों को 15,500 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।
3. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 15,300 रुपये का शुल्क देना होगा।
4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ 14,970 और बिना बेड के 13,870 रुपए देने होंगे।
ऐसे करा सकते हैं बुकिंग-
आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं।