HomeलखनऊLPG cylinder:केंद्र सरकार ने LPG गैस सिलिंडर सब्सिडी को लेकर बनाया नया...

LPG cylinder:केंद्र सरकार ने LPG गैस सिलिंडर सब्सिडी को लेकर बनाया नया प्लान,जानिए अब किसे मिलेगा पैसा

एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत लगातार बढ़ रही है और लगातार बढ़ती गैस सिलेंडर की कीमत ने अब लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है.शहर से लेकर गांव तक के लोगों की गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने के कारण बजट खराब हो गया है और जगह-जगह लोग इसका विरोध भी करने लगे हैं.

एलपीजी गैस सिलेंडर की सब्सिडी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर को लेकर आंतरिक मूल्यांकन किया है. एलपीजी गैस सिलेंडर का कीमत अब ₹1000 के पार जा सकता है हालांकि सरकार अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है.

सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर की सब्सिडी को लेकर कई बार मीटिंग किए लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई योजना नहीं बनाई गई है.सरकार के पास दो योजना है. पहले योजना यह है कि सरकार लोगों को सब्सिडी दे और दूसरी योजना यह है कि बिना सब्सिडी एलपीजी गैस सिलेंडर. आइए जानते हैं सरकार सब्सिडी को लेकर क्या नया योजना बनाई है.

सरकार ने भी सब्सिडी को लेकर कोई भी बात क्लियर नहीं की है.मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जो लोग उज्जवला योजना के तहत गैस नहीं लेते हैं उन्हें सब्सिडी नहीं दिया जाएगा. उज्वला योजना के तहत गैस लेने वाले लोगों को ही अब सब्सिडी का लाभ मिलेगा.

सब्सिडी की क्या है स्थिति?

साल 2020 में जब कोरोनो महामारी के कारण पूरी दुनिया में लाॅकडाउन लगाया गया था उस समय कच्चे तेल की कीमतें गिर गईं. इससे भारत सरकार को एलपीजी सब्सिडी के मोर्चे पर मदद मिली क्योंकि कीमतें कम थीं और सब्सिडी को लेकर बदलाव की आवश्यकता नहीं थी. अब उज्वला योजना के तहत आने वाले लोगों को सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा और उनके अकाउंट में डायरेक्ट पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular