उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि योगी सरकार महिला सुरक्षा, बलात्कार, हत्या और अपराध की रोकथाम में पूरी तरह विफल है। उसका मिशन महिला शक्ति किस ग्रह पर चल रहा है, किसी को पता नहीं है।
लल्लू ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि भदोही में 6 वर्षीय बालिका की गला रेतकर हत्या कर दी गई। बस्ती में दलित बच्ची का अपहरण और बलात्कार के बाद हत्या की घटना दुखद है।
उससे अधिक दुख इस बात का है कि 4 दिन तक उसके परिवारीजन पुलिस थाने के चक्कर लगाते रहे और पुलिस घटना को अनसुनी करती रही।
शाहजहांपुर में मासूम बेटी के साथ बलात्कार हो जाता है और योगी की पुलिस कुछ नही कर पाती है। योगी राज में प्रदेश की कानून व्यवस्था बदतर हो चुकी है।