गौरीगंज (अमेठी)। जिला प्रशासन को शुक्रवार रात मिली जांच रिपोर्ट में सात लोग पॉजिटिव मिले। इनमें अमेठी के डेढ़पसार गांव में एक परिवार के दो सदस्य संक्रमित पाए गए हैं।
इसके अलावा ताला, जंगलरामनगर, मुसाफिरखाना ब्लॉक के कादीपुर, गुन्नौर तथा शाहगढ़ ब्लॉक के बगिया बहोरखा गांव में गांव में एक-एक व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं।
रिपोर्ट मिलने के बाद डीएम अरुण कुमार ने संबंधित क्षेत्र में टीम को संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की पहचान व सैपलिंग करने का आदेश दिया है। डीएम ने बताया कि जिले में अब तक 3,615 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। उपचार के बाद 3,510 ठीक हो चुके हैं। कोरोना के एक्टिव केस 69 हैं।
source url