अमेठी जिले के संग्रामपुर के भावलपुर गांव में एक अठारह वर्षीय दलित युवक अजीत उर्फ स्वप्निल पुत्र महाराजदीन की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
मृतक युवक का शव घर से चंद कदमों की दूरी पर ईंट भट्ठे के पास गेहूं के खेत में पड़ा मिला है। सुबह पिता महाराजदीन शौच के लिए गए तो बेटे का शव गेहूं के खेत में पड़ा मिला।
शव की पहचान कर परिजनों ने विरोध जताते हुए उठाने से मना कर दिया। हालांकि, पुलिसकर्मियों द्वारा समझाने पर वो माने और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने पर राजी हुए।
मौके पर सीओ अर्पित कपूर, एसडीएम महात्मा सिंह ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। सीओ अर्पित कपूर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्थिति स्पष्ट होगी अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।