राम मंदिर का प्रस्तावित मॉडल।
नींव की मजबूती के लिए 200 फीट गहराई से लिया गया था मिट्टी का सैंपल1200 खंभों का निर्माण शुरू करने को लेकर बनाई गई है टेक्निकल एक्सपर्ट्स की कमेटी
अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण जारी है। लेकिन मंदिर की नींव की सतह पर 200 फीट नीचे पीली मिट्टी न होकर रेत मिली है। इसका खुलासा मिट्टी की जांच में हुआ है। मनमाफिक नींव की सतह न मिलने के कारण पाइलिंग टेस्ट के दौरान पिलर जब भार डाला गया तो वह दो से पांच इंच नीचे धंस गया। अब बालू के कारण मंदिर की मजबूती को लेकर सवाल उठ रहे हैं। IIT दिल्ली के पूर्व निदेशक वीएस राजू की अध्यक्षता में गठित आठ टॉप इंजीनियर और कंस्ट्रक्शन एक्सपर्ट मंदिर की नींव से जुड़े कामों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि इंजीनियर की कमेटी की रिपोर्ट पर मंथन के आधार पर ही नए सिरे से मंदिर निर्माण के फाउंडेशन की शुरुआत होगी।
Input – Bhaskar.com