लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया तेज हो गई है। इसी कड़ी में डीएवी डिग्री कॉलेज में बृहस्पतिवार से तथा कालीचरण पीजी कॉलेज में शुक्रवार से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है। डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि स्नातक के बीए, बीएससी और परास्नातक के एमए प्राचीन भारतीय इतिहास और त्रिवर्षीय विधि पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 मार्च से ऑनलाइन होगी। वेबसाइट www.davdegreelu.in पर पाठ्यक्रम व दाखिले से संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध है। स्नातक के लिए पंजीकरण शुल्क 800 रुपये और परास्नातक के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये निर्धारित की गई है। बीए में 500 सीट, बीएसएसी में 350, एमए में 60 और विधि में 180 सीटें हैं। वहीं, कालीचरण पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. देवेंद्र कुमार सिंह और प्रवेश समन्वयक डॉ. अल्का द्विवेदी ने बताया कि स्नातक व परास्नातक में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन भी होगी। ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट www.kcpgclko.in पर 19 मार्च से पंजीकरण किया जा सकता है। वहीं, ऑफलाइन के लिए छात्र कॉलेज के प्रशासनिक भवन के काउंटर नंबर पांच से एक अप्रैल से आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून निर्धारित की गई है। आवेदन शुल्क 600 रुपये निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रवेश मेरिट के आधार पर दिया जाएगा। प्रथम मेरिट सूची 18 जून को प्रकाशित की जाएगी व 21 जून तक प्रवेश लिया जाएगा। आवश्यकता पर दूसरी सूची 22 जून को प्रकाशित की जाएगी व 25 जून तक प्रवेश दिया जाएगा। वहीं, 26 जून से स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया आरंभ होगी। बीए में 800 सीटें, बीकॉम में 360, बीकॉम ऑनर्स, बीजेएमसी, बीएलआईएससी, एमए हिंदी, एमए समाजशास्त्र, एमकॉम प्योर व एमकॉम एप्लाइड इकोनॉमिक्स में 60-60 और एमए शिक्षाशास्त्र में 40 सीटें निर्धारित हैं।
Lucknow news- आज से डीएवी और कल से कालीचरण पीजी कॉलेज में दाखिले के लिए आवेदन
By Rahul Kumar
0
54
RELATED ARTICLES
- Advertisment -