गौरीगंज (अमेठी)। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की ओर से बुधवार को ब्लॉक जामो के गांव सूखी बाजगढ़ स्थित जूनियर हाईस्कूल में ग्रामीण खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें 100 मीटर बालक वर्ग रेस में सुधीर कुमार, आकाश कुमार कनौजिया व अभिषेक द्विवेदी और बालिका वर्ग में सौम्या, रिंकी व शांती क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं।
400 मीटर बालक वर्ग रेस मेें इकबाल कुरैशी, अखिल श्रीवास्तव व अजय कुमार और बालिका वर्ग में रिंकी, प्रिया कुमारी व कांति क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहीं। लंबी कूद में बालक वर्ग के इकबाल कुरैशी, राम बहादुर सिंह व शुभम त्रिपाठी तो बालिका वर्ग में सौम्या, श्रेया व रिंकी क्रमश प्रथम, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं।
कबड्डी बालिका वर्ग में रामगंज की टीम विजेता और सूखी की टीम उपविजेता रही। मुख्य अतिथि ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख हरिश्चंद्र नेे प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित कर उनका उत्साह वर्धन किया। इस मौके पर कैलाश प्रसाद, सूर्य प्रकाश पांडेय, शिवरतन व हरीराम तिवारी आदि मौजूद रहे। (संवाद)