बसपा सुप्रीमो मायावती ने उपचुनाव में करारी हार के बाद विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी को लेकर मंडल व जिला स्तरीय संगठन का पुनर्गठन शुरू कर दिया है। लखनऊ मंडल की जिम्मेदारी राज्यसभा सांसद अशोक सिद्धार्थ के नेतृत्व वाली टीम को सौंपी है।
बसपा अध्यक्ष ने उपचुनाव के बाद पूर्व से नियुक्त मंडल स्तरीय मुख्य सेक्टर प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बड़ा बदलाव शुरू कर किया है। लखनऊ, प्रयागराज, मिर्जापुर व मेरठ मंडलों में नए मुख्य सेक्टर प्रभारियों का एलान कर दिया गया है। आने वाले दिनों में अन्य मंडलों में तैनाती का प्रस्ताव है।
लखनऊ मंडल में सांसद सिद्धार्थ के नेतृत्व में नियुक्त पांच मुख्य सेक्टर प्रभारियों को मंडल के सभी जिलों में पार्टी के सभी कार्यों को समय से पूरा कराना होगा। इसके अलावा जिलेवार भी मुख्य सेक्टर प्रभारी बनाए गए हैं। गंगाराम गौतम, शैलेंद्र गौतम व रामनाथ रावत को लखनऊ जिले का मुख्य सेक्टर प्रभारी बनाया गया है। हरीश सैलानी, बीडी सुमन व विजय गौतम रायबरेली, रणधीर बहादुर, मेवा लाल वर्मा व राकेश कुमार गौतम हरदोई, उमा शंकर गौतम व अमरीश गौतम लखीमपुर खीरी, चंद्रिका प्रसाद गौतम, राम मूर्ति मधुकर व सोवरन गौतम सीतापुर तथा सुशील कुमार उर्फ मुन्ना व ओमप्रकाश गौतम को उन्नाव का मुख्य सेक्टर प्रभारी बनाया गया है । ये सभी आवंटित जिलों में बीएसपी के कार्यों को समय से पूरा कराएंगे।
मंडल स्तरीय मुख्य सेक्टर
लखनऊ मंडल
अशोक सिद्धार्थ, सांसद राज्यसभा
डॉ रामकुमार कुरील
नौशाद अली
विनोद भारती
विनय कश्यप
प्रयागराज मंडल
भीमराव अंबेडकर, एमएलसी
अशोक कुमार गौतम
अमरेंद्र बहादुर पासी
दीपचंद्र गौतम
डॉ. जगन्नाथ पाल
मिर्जापुर मंडल
भीमराव अंबेडकर, एमएलसी
अशोक कुमार गौतम
अमरेंद्र बहादुर पासी
गुड्डू राम
सुबोध राम
मेरठ मंडल
अतर सिंह राव, एमएलसी
प्रदीप जाटव, एमएलसी
सतपाल सेतला
सोहन वीर जाटव
आगे पढ़ें
मंडल स्तरीय मुख्य सेक्टर