कानपुर के घाटमपुर में एक बूथ पर मतदान के लिए खड़े मतदाता।
सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच सात सीटों पर मतदान जारीकई जगहों पर सुबह सात बजे काफी कम मतदाता दिखे
उत्तर प्रदेश में विधानसभा की सात रिक्त सीटों के लिए मंगलवार को सुबह से ही लोग बूथ पर पहुंच गए। किसी मतदान केंद्र को आदर्श मतदान केंद्र के तौर पर सजाया गया है तो कहीं यूथ को आगे आकर वोटिंग करने की अपील की गई है। गुलाबी गुलाबी ठंड के बीच सुबह मतदाता कम संख्या में ही मतदान केंद्रों पर दिखाई दे रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि जैसे जैसे दिन आगे बढ़ेगा मतदान में तेजी आएगी।
मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा। इन सात सीटों के लिए कुल 88 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 24.27 लाख मतदाता करेंगे। मतदान के लिए 1754 पोलिंग सेंटर और 3655 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। मतदान के दौरान कोई गड़बड़ी न हो इसलिए पर्याप्त मात्रा में अर्धसैनिक बल लगाए गए हैं। क्रिटिकल बूथों पर नजर रखने के लिए 371 बूथों की वेबकास्टिंग कराई जा रही है।
यूपी में उपचुनाव के तहत कानपुर में घाटमपुर विधानसभा के एक बूथ पर तैनात सुरक्षाकर्मी।
कानपुर का एक मॉडल मतदान केंद्र कोकाफी सजाया गया है। ताकि लोगों को मतदान के लिए आकर्षित किया जा सके।
मतदान के दिन टूंडला में अपने मताधिकार का प्रयोग कर निकलते एक बुजुर्ग।
उन्नाव के बांगरमऊ में एक मतदान केंद्र पर तैनात सुरक्षाकर्मी।
मतदान से पहले मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है।
मतदान के दौरान घाटमपुर विधानसभा सीट के एक बूथ पर अपनी खुशी का इजहार करता एक मतदाता
मतदान के दिन मल्हनी में एक मतदान केंद्र के बाहर महिलाओं की लंबी कतार।
Input – Bhaskar.com