प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा बुधवार को लाव-लश्कर के साथ इंदिरानगर सेक्टर-25 स्थित उपकेंद्र इलाके में निरीक्षण करने पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने तीन बकायेदारों की चौखट पर जगदीश प्रसाद गुप्ता से 96,082 रुपये, डॉ. बीसी गुप्ता से बाकी बिल 83 हजार में से 25 हजार और पीसी श्रीवास्तव से बाकी बिल 42,673 में से 36,024 रुपये की वसूली की।
भ्रमण के दौरान 10-12 उपभोक्ताओं से सेवाओं का जायजा लिया तो अधिकतर ने समय से बिजली बिल मिलने की बात कहीं।
इस मौके पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि राजधानी व मध्यांचल के सभी जनपदों में एकमुश्त समाधान योजना में सभी पात्र उपभोक्ताओं का पंजीकरण हो जाए।
प्रबंध निदेशक यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी को इसका लाभ मिले। अभी लखनऊ में कुल पात्रों में केवल 30 फ ीसदी का पंजीकरण हुआ है। इन पर 172.56 करोड़ रुपये बकाया है।
सभी अधिकारी डोर नॉक कर उपभोक्ताओं को योजना के लाभ से अवगत कराएं। इस दौरान प्रबंध निदेशक सूर्यपाल गंगवार भी मौजूद रहे।