शासन ने आईएएस अधिकारी ऋतु माहेश्वरी को मेरठ के मंडलायुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। इसके अलावा एक पीसीएस अधिकारी की बहराइच के सिटी मजिस्ट्रेट के पद पर तैनाती की गई है।
मेरठ की मंडलायुक्त अनीता सी. मेश्राम कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से कोविड प्रोटोकाल के तहत स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं। उनके स्वस्थ होने तक नोएडा की सीईओ ऋतु माहेश्वरी को मेरठ के मंडलयुक्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके अलावा अंबेडकर नगर में एसडीएम अनिल सिंह को पिछले दिनों पदोन्नति मिली थी। उन्हें बहराइच के सिटी मजिस्ट्रेट के पद पर तैनाती दी गई है।
ऋतु महेश्वरी को अतिरिक्त चार्ज देना चर्चा में बना है। इससे पहले भी मंडलायुक्त अवकाश पर जाते रहे हैं, लेकिन उनकी जगह मेरठ जिला अधिकारी को अतिरिक्त कार्यभार दिया जाता रहा है। ऐसे में ऋतु महेश्वरी को मेरठ मंडल का अतिरिक्त चार्ज देना प्रशासनिक हलके में चर्चा का विषय बना हुआ है।