शहर में कोरोना के मामले फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। रोजाना मिलने वाले मरीजों का आंकड़ा एक सप्ताह में तिगुना हो चुका है। चिंता की बात यह है कि ये आंकड़े तब आ रहे हैं, जब पहले की तुलना में सैंपलिंग कम रही है। शुक्रवार को 25 नए मरीज मिले। वहीं, छह दिन बाद फिर एक की कोरोना से जान चली गई। 19 मरीजों ने कोरोना को मात दी। सीएमओ कार्यालय के प्रवक्ता योगेश के मुताबिक, 3549 लोगों के नमूने लिए गए। वहीं, रायबरेली रोड से दो, इंदिरानगर से तीन, हसनगंज से दो, गोमतीनगर से दो समेत अन्य नए इलाकों से रोगी मिले हैं।
पांच मार्च से बढ़ने लगी संख्या
राजधानी में पांच मार्च के बाद फिर कोरोना के मरीज बढ़े हैं। सैंपल की संख्या घटने के बाद भी मरीजों की संख्या बढ़ना संक्रमण दर में बढ़ोतरी का संकेत दे रहरा है। ऐसे में चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि मास्क जरूर लगाएं, अन्यथा स्थिति गंभीर हो सकती है।
मार्च के महीने में कोरोना की चाल
दिनांक सैंपल मरीज
5 6145 7
6 5142 8
7 4588 9
8 4098 16
9 4385 17
10 4876 21
11 4878 17
12 3549 25