अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने पाकिस्तान से लाई गई ब्यूटी क्रीम और विदेशी सिगरेट की खेप बरामद की है। इसे दुबई से लखनऊ पहुंचे विमान के जरिए यात्री लाया था।
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट कस्टम की उपायुक्त निहारिका लाखा ने बताया कि सोमवार को स्पाइस जेट की उड़ान संख्या एसजी 138 से आए लखनऊ पहुंचे यात्री के सामान की जब जांच की गई तो उसके पास से विदेशी सिगरेट और सौन्दर्य उत्पाद बरामद किए गए। उन्होंने आगे बताया कि यात्री के पास से सिगरेट की 18000 स्टिक मिलीं। इनमें 4800 स्टिक इंडोनेशिया की गुडांगगरम, 1800 सिगरेट स्विटजरलैंड की मशहूर ब्रांड डनहिल, 11 हजार 400 स्टिक कोरिया की पाइन सुपर स्लिम है। इसके अलावा पैसेंजर के पास से पाकिस्तान में बनी ब्यूटी क्रीम के 138 पैकेट बरामद किए गए हैं। कुल बरामद माल की कीमत दो लाख 83800 रुपए है। यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।