अमेठी। एसडीएम और तहसीलदार के खिलाफ आंदोलित अधिवक्ताओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल छठे दिन भी जारी रही। बुधवार को तहसील पहुंचे अधिवक्ताओं ने परिसर में प्रदर्शन कर एसडीएम व तहसीलदार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की। बैठक कर आगे की रणनीति पर विस्तार से चर्चा करते हुए रूपरेखा तैयार की गई।
अमेठी बार एसोसिएशन अध्यक्ष सदाशिव पांडे तथा सचिव उपेंद्र कुमार शुक्ल की अगुवाई में अधिवक्ता एसडीएम योगेंद्र सिंह तथा तहसीलदार दिगविजय सिंह पर अमर्यादित व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए दोनों अधिकारियों के स्थानांतरण की मांग को लेकर पिछलेे 28 नवंबर से आंदोलित हैं।
मंगलवार को अधिवक्ताओं ने स्थानीय विधायक गरिमा सिंह के प्रतिनिधि अनंत विक्रम सिंह से मुलाकात कर चार सूत्रीय मांग पत्र दिया था। बुधवार सुबह तहसील परिसर पहुंचे अधिवक्ताओं ने एसडीएम और तहसीलदार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया।
प्रदर्शन के दौरान एसडीएम योगेंद्र सिंह अपने कार्यालय से बाहर आए और अधिवक्ताओं से वार्ता करने का प्रयास किया। लेकिन अधिवक्ता उनसे किसी भी प्रकार की वार्ता करने पर तैयार नहीं हुए। अध्यक्ष सदाशिव पांडेय और सचिव उपेंद्र कुमार शुक्ल ने कहा कि दोनों अधिकारियों के स्थानांतरण तक हड़ताल जारी रहेगी। एसडीएम योगेंद्र सिंह ने कहा कि अध्यक्ष, सचिव के साथ ही अन्य वरिष्ठ अधिवक्ताओं से वार्ता करने का प्रयास किया जा रहा है।
नहीं चली कोर्ट, वादकारी लौटे वापस
अधिवक्ताओं की बेमियादी हड़ताल के चलते न्यायालय का कार्य पूरी तरह बाधित है। कोर्ट नहीं चलने से वादकारी मायूस होकर वापस लौट रहे हैं। एसडीएम योगेंद्र सिंह कार्यालय में बैठकर आने वाले फरियादियों की जन सुनवाई कर उनका त्वरित निस्तारण कराने में जुटे हैं।