लखनऊ। चौक थानाक्षेत्र के रहने वाले एक ज्वेलर्स के घर से लाखों रुपये के जेवरात व उसकी 13 साल की बेटी को अगवा करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार कर लिए गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पश्चिम बंगाल से दबोचा है। उनके पास से किशोरी को सकुशल बरामद किया और 10 तोला सोना भी मिला है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है। वहीं किशोरी को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक चौक विश्वजीत सिंह के मुताबिक, करीब एक सप्ताह पहले इलाके में रहने वाले ज्वेलर्स के यहां जेवरात बनाने वाले कारीगर संटू घोरूई और पिंटू घोरूई ने उसकी 13 साल की बेटी को अगवा कर लिया था। इसके अलावा घर से लाखों के जेवर ले गए थे। एसीपी चौक इंद्रप्रकाश सिंह ने बताया, आरोपियों की लोकेशन पश्चिम बंगाल में मिली। लोकेशन के आधार पुलिस की एक टीम गठित कर पश्चिम बंगाल के पूर्व ठकरानी खानाकुल में भेजा गया जहां दोनों आरोपी मिले। उनकी निशानदेही पर किशोरी को खोजकर 10 तोला सोना बरामद कर लिया है। दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लेकर आया गया। यहां पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।