हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने सपा द्वारा किसानों के समर्थन में किए गए प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार कुल 69 लोगों को 24 घंटे में रिहा करने के आदेश दिए हैं।
न्यायमूर्ति देवेंद्र कुमार उपाध्याय व न्यायमूर्ति सरोज यादव की पीठ ने यह आदेश प्रदीप कुमार यादव की याचिका पर दिए।
याचिका में प्रदर्शन के दौरान की गई गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए बंदी प्रत्यक्षीकरण की याचिका दाखिल की थी।
कोर्ट ने मामले में दलीलों को सुनने के बाद सभी 69 लोगों को 24 घंटे में रिहा किए जाने के आदेश दिए। अदालत ने कार्यकारी मजिस्ट्रेट को इन सभी को निजी मुचलके पर रिहा करने को कहा है।