कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए जिद पर अड़े किसानों के समर्थन में धरना-प्रदर्शन करने वाले सपा नेताओं व पूर्व में मंत्री रहे नेताओं को अयोध्या में नजरबंद कर दिया गया।
इसके तहत पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद, पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव, पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे, छात्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल सिंह व जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव को नजरबंद कर दिया गया है। सभी के आवास पर पुलिस लगाई गई है।
बता दें कि किसानों के समर्थन में सपा ने सोमवार को धरना-प्रदर्शन की घोषणा की थी।