रासायनिक कीटनाशकों के अंधाधुंध इस्तेमाल का दुष्परिणाम न सिर्फ पर्यावरण बल्कि मानव स्वास्थ्य पर भी देखने को मिल रहा है। मनुष्यों में कैंसर जैसी तमाम बीमारियों का एक प्रमुख कारण रासायनिक कीटनाशकों का अत्यधिक उपयोग ही है। कृषि रक्षा उत्तर प्रदेश सरकार के अपर निदेशक सुनील अग्निहोत्री ने सोमवार को क्षेत्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र में पांच दिवसीय आईपीएम प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर यह बात कही।
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि के प्रो. टीबी सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। रीजनल सेंट्रल आईपीएम सेंटर के प्रभारी अधिकारी डॉ. ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि रासायनिक कीटनाशी के विकल्पों पर चर्चा को लेकर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।