अमेठी। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के जिलाध्यक्ष हरीश सिंह उर्फ चुन्नू की अगुवाई में मंगलवार को कोरारी गिरधर शाह स्थित संगठन के कार्यालय से किसान प्रदर्शन करते हुए शहर पहुंचे और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम महात्मा सिंह को दिया।
ज्ञापन में किसानों ने बताया है कि किसान नकदी के संकट से जूझ रहा है। डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस के दाम व नए कृषि कानूनों को वापस लेने, विद्युत बिल दर कम करने, न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानून के दायरे में लाने, समर्थन मूल्य से नीचे खरीद करने वालों पर कार्रवाई करने समेत अन्य समस्याओं के समाधान की मांग की। इसके अलावा स्वीकृत रेलवे अंडरपास का निर्माण शीघ्र कराने, जिले में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों की संख्या बढ़ाने, अमेठी किठावर मार्ग को कटरा राजा हिम्मत सिंह गांव के समीप से घुमाकर ककवा रोड पुलिस लाइन के समीप प्रस्तावित बाईपास से जोड़ने, ककवा रेलवे क्रासिंग पर निर्माणाधीन ओवर ब्रिज में दिवंगत किसान नेता प्रमोद मिश्रा का नाम अंकित करने की मांग की गई। इस मौके पर बच्चा शुक्ल, बृजेश, सौरभ, मंगरू सरोज, विनीता समेत कई लोग मौजूद रहे।