70 से अधिक डॉक्टरों को मिलेगा मेडल
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) का दीक्षांत समारोह 21 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को न्योता भेजा गया है। समारोह में 70 से अधिक डॉक्टरों को मेडल मिलेगा। पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जा रही है। इसके लिए अलग-अलग प्रोफेसरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सांइटिफिक कन्वेंशन सेंटर में होने वाले 16 वें दीक्षांत समारोह में करीब 15 एलुमनाई भी हिस्सा लेंगे।
1000 सीट वाले हॉल में होने वाले समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन पूरी तरह से किया जाएगा। डीन डॉ. उमा सिंह ने बताया कि मेधावियों की सूची तैयार कराई जा रही है। इसके लिए सभी संकायों से सूची मांगी गई है। इसमें एमबीबीएस, बीडीएस, पीजी और सुपर स्पेशियलिटी कोर्स के मेधावियों को मेडल प्रदान किए जाएंगे। केजीएमयू के सबसे प्रतिष्ठित हीवेट और चांसलर मेडल के लिए कमेटी की बैठक हो चुकी है। इस बार 70 से अधिक डॉक्टरों को मेडल मिलेंगे।