मोबाइल और इंटरनेट के आदी और ऐसी ही विशेष बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए केजीएमयू में एक बार फिर से मानसिक बीमारी क्लीनिक की शुरुआत होने वाली है।
होल्डिंग एरिया समाप्त होने के बाद केजीएमयू प्रशासन ने वृद्धावस्था मानसिक स्वास्थ्य विभाग के भवन में बनी मानसिक बीमारी क्लीनिक शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी है।
कोरोना के वक्त वृद्धावस्था मानसिक स्वास्थ्य विभाग के भवन को होल्डिंग एरिया में तब्दील कर दिया गया था। इसके चलते यह क्लीनिक बंद करना पड़ा था। अब होल्डिंग एरिया खत्म कर दिया गया है।
ट्रॉमा में 80 बेड का ट्रॉयज एरिया बनाया गया है। वहीं से मरीज भर्ती किए जा रहे हैं। इसको देखते हुए मानसिक स्वास्थ्य विभाग की बंद पड़ी क्लीनिक को फिर से चालू किया जा रहा है।
केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि मानसिक क्लीनिक भवन की मरम्मत कराई जा रही है। जल्द ही पूरी व्यवस्था करके क्लीनिक की शुरुआत की जाएगी।