प्रदेश कोऑपरेटिव यूनियन की प्रबंध समिति के चुनाव में हनुमान स्वरूप मिश्र सभापति चुने गए हैं। उप सभापति पद पर सुरेश गंगवार निर्वाचित हुए। सभी का चुनाव निर्विरोध हुआ। इस चुनाव के साथ शीर्ष सहकारी संस्थाओं में से एक और पर सपा का कब्जा समाप्त हो गया है। अभी तक सपा के उमाशंकर यादव सभापति थे। बोर्ड पर भी सपा का कब्जा था।
सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने मंगलवार को यहां बताया कि सभापति और उपसभापति के साथ संचालक मंडल के सभी सदस्य भी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। ये चुने गए संचालकप्रबंध समिति के सभापति हनुमान स्वरूप मिश्र कानपुर मंडल से संचालक चुनकर आए हैं।
उपसभापति सुरेश गंगवार बरेली मंडल से निर्वाचित होकर प्रबंध समिति में पहुंचे हैं। इसके अलावा प्रयागराज मंडल से निर्मला पासवान, गोरखपुर से विजय कुमार दूबे, झांसी से संतोष कुमार सोनी, रूपम श्रीवास्तव, मुरादाबाद से सुमन रानी, विजेन्द्र कुमार, लखनऊ से श्रीकान्त कटियार एवं रामलाल वर्मा, वाराणसी से राम प्रकाश दूबे, अयोध्या से रामहेत, आगरा से प्रदीप भाटी व आजमगढ़ से शिवनाथ सिंह संचालक चुने गए हैं।