कोरोना ने 6 और की ली जान, 209 मिले पॉजिटिव
कोरोना संक्रमण कम होने से स्वास्थ्य विभाग को राहत तो मिल रही है, मगर इससे होने वाली मौतों में कमी नहीं आ रही है। रविवार को भी 6 लोगों की मौत कोरोना से हुई।
अब तक 1056 लोग इस वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं। रविवार को 209 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। वहीं, 249 ने कोरोना से जंग जीत ली।
शहर में कोरोना से मौत के बढ़ते आंकड़ों को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी चिंतित है। दो दिन पहले महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने सीएमओ व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर मौतें कम करने के उपायों पर चर्चा की थी।
इसी के तहत पर कोरोना की जांच का दायरा बढ़ाने के साथ मॉल व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता अभियान भी चलाने का फैसला लिया गया।
सीएमओ कार्यालय के प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों ने 9602 लोगों के सैंपल लिए गए हैं।
इंदिरानगर में 27, आलमबाग में 11, हसनगंज में 11, गोमतीनगर में 22, रायबरेली रोड में 12, चौक में 10, जानकीपुरम में 12, महानगर में 11 व तालकटोरा में 14 पॉजिटिव पाए गए।