विस्तार
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि कोविड-19 से निपटने में उत्तर प्रदेश सरकार का बर्ताव राज्य के लोगों के प्रति उसके निरंकुश और अमानवीय व्यवहार को दिखाता है।
उन्होंने कहा कि महामारी के बीच, उत्तर प्रदेश सरकार शासन चलाने में बुरी तरह नाकाम रही है, उसके पास कोई योजना नहीं है, और न ही कोई दूरदृष्टि है।
उन्होंने ये बातें पीटीआई-भाषा को दिए गए इंटरव्यू के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने लोगों के रक्षक के तौर पर काम करना बहुत पहले ही बंद कर दिया था, और अब वह आक्रांता की भूमिका में आ गई है।
बता दें कि यूपी में हर रोज रिकॉर्ड संख्या में कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं। कल आए आंकड़ों में प्रदेश में 187 मौतें हुई हैं।