कोहरे ने थामी फ्लाइट, ट्रेन और बसों की रफ्तार
राजधानी में रविवार को घने कोहरे ने फ्लाइट, ट्रेनों और बसों की रफ्तार को रोक दिया। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली 12 से ज्यादा फ्लाइट्स तीन घंटे 45 मिनट तक लेट रहीं।
वहीं, लखनऊ मेल सहित 10-12 ट्रेनें राजधानी देर से पहुंची। इसके अलावा अन्य जिलों और राज्यों से आने वाली बसें भी तीन घंटे देरी से पहुंचीं।
इंडिगो की फ्लाइट (6ई-342) को सुबह 6:30 बजे मुंबई के लिए उड़ान भरनी थी लेकिन, कोहरे के चलते यह करीब 10:45 बजे उड़ान भर सकी।
यात्रियों को जब पानी व नाश्ता तक नहीं मिला तो उन्होंने जमकर हंगामा किया। यात्रा कर रहे शिवसेना प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह की शिकायत के बाद अफसरों ने नाश्ते-पानी का इंतजाम कराया।
उधर, कोहरे के कारण बंगलूरू की उड़ान (6ई-6389) और अहमदाबाद की फ्लाइट (6ई-142) तीन घंटे लेट रहीं। गो-एयर की सुबह 5:45 बजे मुंबई जाने वाली फ्लाइट करीब तीन घंटे से अधिक देरी के बद उड़ान भर सकी।
इसी तरह इंडिगो की रायपुर जाने वाली फ्लाइट 3:30 घंटे, इंडिगो की ही दिल्ली जाने वाली फ्लाइट (6ई-769) कई घंटे बाद उड़ान भर सकी।
लखनऊ से दिल्ली जाने वाला इंडिगो की फ्लाइट सुबह 8:40 बजे की जगह 11:35 गई। एयर इंडिया की फ्लाइट (एआई-412) सुबह 8:50 की जगह 11:20 पर उड़ान भर पाई।
ये ट्रेन आईं लेट
ट्रेन लेटलतीफी
लखनऊ मेल (2230) ढाई घंटे
पद्मावत एक्सप्रेस (04208) तीन घंटे
चंडीगढ़ एक्सप्रेस (02232) पौने तीन घंटे
बाघ एक्सप्रेस (02030) पौने तीन घंटे
नौचंदी एक्सप्रेस (04512) साढ़े तीन घंटे
फैजाबाद एक्सप्रेस (04206) साढ़े चार घंटे
सरयू यमुना (04650) तीन घंटे
बेगमपुरा एक्सप्रेस (02238) ढाई घंटे
एसी एक्सप्रेस (02430) सवा दो घंटे
दिल्ली से आने वाली बसें भी तीन घंटे तक लेट
परिवहन निगम की दिल्ली, देहरादून, आगरा, गोरखपुर, वाराणसी सहित कई महानगरों से आने वाली बसें भी औसतन तीन घंटे तक लेट होकर कैसरबाग और आलमबाग बस अड्डे पहुंचीं। क्षेत्रीय प्रबंधक पीके बोस के अनुसार सड़क मार्ग पर कोहरे का असर ज्यादा है। ऐसे में लेटलतीफी रही।
दरभंगा से अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त
उत्तर रेलवे के अनुसार पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के चलते रविवार को भी ट्रेनों के निरस्त होने का सिलसिला जारी रहा। इनमें दरभंगा से 21 दिसंबर को चलने वाली दरभंगा-अमृतसर वाया लखनऊ विशेष ट्रेन निरस्त रहेगी। वापसी में अमृतसर से 23 दिसंबर को चलने वाली विशेष ट्रेन (05212) निरस्त रहेगी।
40 मेगावॉट बढ़ी बिजली की खपत
तीन दिन से लगातार बढ़ रही ठंड के चलते राजधानी में 40 मेगावाट बिजली की खपत बढ़ गई है। लोगों ने हीटर, ब्लोअर और गीजर का इस्तेमाल बढ़ा दिया है। ट्रांसमिशन अभियंताओं के अनुसार, तीन दिन पहले 640 से 650 मेगावाट के बीच खपत थी, जो अब 680 से 690 मेगावाट तक पहुंच गई है। खास तौर पर सुबह सात से नौ और रात आठ बजे के बाद खपत तेजी से बढ़ती है।