नरेश शर्मा
लखनऊ। गर्मी में जनता को आरामदायक सफर करवाने के लिए चार नई इलेक्ट्रिक एसी सिटी बसें गुरुग्राम के निकट धारूखेड़ा की फैक्ट्री से लखनऊ आएंगी। इन्हें प्रोटोटाइप नाम दिया गया है। ट्रायल पूरा होते ही 100 में बची अन्य इलेक्ट्रिक बसों के आने का सिलसिला शुरू होगा। इनका संचालन 10 रूट पर होगा, जिनका चयन हो चुका है। प्रोटोटाइप का ट्रायल इन्हीं रूटों पर होगा।
लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज कंपनी के प्रबंध निदेशक पीके बोस ने बताया कि प्रोटोटाइप बसों को एक-एक रूट पर चार-चार दिन चलाया जाएगा। इससे यात्रियों की संख्या का अंदाजा लगेगा। ट्रायल पूरा होने के बाद बची नई बसों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। नगरीय परिवहन निदेशालय के संयुक्त निदेशक अजीत सिंह ने कहा कि जनता को आरामदायक सफर कराने वाली नई एसी इलेक्ट्रिक सिटी बसों को हरियाणा की फैक्ट्री में तेजी से तैयार किया जा रहा है। इनमें से चार बसों के ट्रायल की तैयारी चल रही है। एक बस की लगभग कीमत 1.25 करोड़ रुपये है।
इन रूटों पर दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें
– इंटीग्रिल यूनिवर्सिटी, गुडंबा, टेढ़ीपुलिया, मुंशीपुलिया, पॉलिटेक्निक, 1090 चौराहा ,लॉरेटो कॉन्वेंट, कमांड हॉस्पिटल, आलमबाग बस स्टैंड-दुुबग्गा
– विराजखंड लोहिया हॉस्पिटल, पॉलिटेक्निक, बादशाहनगर, सिकंदरबाग, चारबाग, आलमबाग, अवध हॉस्पिटल, पराग डेयरी, अंबेडकर यूनिवर्सिटी
– दुबग्गा, बालागंज, ठाकुरगंज, चौक चौराहा, मेडिकल कॉलेज, डालीगंज पुल, स्वास्थ्य भवन, परिवर्तन चौक, हनुमान सेतु, निशातगंज, पॉलिटेक्निक, बस स्टैंड कमता, वाया शहीद पथ
– दुबग्गा, बालागंज, ठाकुरगंज, चौक चौराहा, मेडिकल कॉलेज, डालीगंज पुल, स्वास्थ्य भवन, परिवर्तन चौक, हनुमान सेतु, निशातगंज, पॉलिटेक्निक, बस स्टेशन कमता, चिनहट, बीबीडी
– दुबग्गा, सीतापुर, बाईपास एमसी सक्सेना, भिटौली, मड़ियांव, खदरा, पक्का पुल, स्वास्थ्य भवन, परिवर्तन चौक, लखनऊ यूनिवर्सिटी, आईटी चौराहा, निशातगंज, कमता व विराजखंड
– मड़ियाव इंजीनियरिंग कॉलेज, गोयल तिराहा, कपूरथला, बादशाहनगर, सिकंदरबाग, जीपीओ, चारबाग, आलमबाग चौराहा
– दुबग्गा, चौक, पक्का पुल, खदरा, डालीगंज क्रॉसिंग, इंजीनियरिंग कॉलेज, यूनिवर्सिटी न्यू कैंपस, अटल चौराहा, एकेटीयू यूनिवर्सिटी
– विराजगंज खंड, हुसड़िया चौराहा, पत्रकारपुरम, दयाल पैराडाइज, फन रिपब्लिक मॉल, बालू अड्डा, जीपीओ, बंदरियाबाग, लॉरेटो कॉन्वेंट, कमांड हॉस्पिटल, लोको मोड़, टेढ़ीपुलिया, आलमबाग चौराहा
– दुबग्गा, अवध हॉस्पिटल, चारबाग, हजरतगंज, अर्जुनगंज, दिलकुशा गार्डेन, शहीद पथ, अंबेडकर यूनिवर्सिटी
– गुडंबा गायत्री मंदिर, टेढ़ीपुलिया, चंद्रा स्वीट विकासनगर, वायरलेस चौराहा, महानगर ब्वॉयज, बादशाहनगर, निशातगंज, सिकंदरबाग, जीपीओ, बंदरियाबाग, लॉरेटो कॉन्वेंट, कमांड हॉस्पिटल, छप्पन भोग चौराहा, तेलीबाग, एसपीजीआई