उत्तर प्रदेश में रबी विपणन वर्ष 2021-22 में पंजीकृत किसानों से गेहूं की खरीद के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 1975 रुपये तय किया है। कैबिनेट बाई सर्कुलेशन सरकार ने इसे हरी झंडी दे दी है। बीते वर्ष गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1925 रुपये था। सरकार ने इस बार इसमें 50 रुपये की वृद्धि की है।
सूत्रों के अनुसार गेहूं खरीद के लिए इस बार कुल 6000 केंद्र बनाए गए हैं। एफसीआई, पीसीयू, पीसीफ, एसएफसी सहित कुल सात एजेंसियां गेहूं खरीद के लिए तय की गई हैं। किसानों से गेहूं खरीद का कोई लक्ष्य तय नहीं किया गया है। जितना भी गेहूं केंद्रों पर आएगा उसे खरीदा जाएगा।
अपर आयुक्त संतोष कुमार के अनुसार 1 अप्रैल से गेहूं की खरीद की जाएगी। किसान अपना पंजीकरण खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट पर जनसुविधा केंद्र या स्वयं करा सकते हैं। पंजीकरण 1 मार्च से शुरू हो गया है।