प्रदेश सरकार ने रबी विपणन वर्ष 2021-22 में किसानों से गेहूं खरीद के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 1975 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया है। पंजीकरण खाद्य तथा रसद विभाग की वेबसाइट पर किसानों का पंजीकरण एक मार्च से शुरू हो गया है।
प्रदेश के खाद्य आयुक्त मनीष चौहान ने बताया कि खाद्य तथा रसद विभाग ने रिमोट सेन्सिंग एप्लीकेशन सेंटर लखनऊ के सहयोग से एक मोबाइल ऐप विकसित किया है। इस एप के जरिए किसान अपने मोबाइल पर गेहूं खरीद केन्द्रों की लोकेशन पता कर सकते हैं। मोबाइल एप चुने गए गेहूं क्रय केन्द्र के केन्द्र प्रभारी तथा उसके मोबाइल नम्बर की जानकारी भी मिलेगी। उन्होंने बताया कि किसान इस एप के प्रयोग से केन्द्र तक पहुंचने का मार्ग भी जान सकते हैं।
चौहान ने बताया कि पूरे प्रदेश में खाद्य तथा रसद विभाग के अधिकारी गेहूं खरीद केन्द्रों की जियो टैगिंग कर रहे है। यह एप खाद्य तथा रसद विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जा रहा है।