चंडीगढ़ में फंसे लखनऊ के सैकड़ों यात्री, वापसी का हवाई किराया 17 हजार तक पहुंचा
पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के चलते चंडीगढ़ में लखनऊ के सैकड़ों यात्री फंसे हुए हैं और कई ट्रेनाें को डायवर्ट कर दिया गया है।
इसके चलते फ्लाइट्स की मांग बढ़ने से चंडीगढ़ से लखनऊ का हवाई किराया 17 हजार रुपये तक पहुंच गया है जबकि लखनऊ से चंडीगढ़ का किराया 11 हजार रुपये तक है।
पंजाब में जारी किसान आंदोलन से चंडीगढ़ जाने वाले रेल और हवाई यात्रियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। एक ओर जहां हवाई टिकट महंगा होता जा रहा है, वहीं ट्रेनों को डायवर्ट कर चलाया जा रहा है।
लखनऊ से चंडीगढ़ जाने वाली विस्तारा एयरलाइंस (यूके 642) का शनिवार का किराया 9412 रुपये, इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट (6 ई 6232) का किराया 6366 रुपये, इंडिगो की फ्लाइट (6ई 8432) का किराया 11332 रुपये पहुंच गया है।
जबकि चंडीगढ़ से वापस आने वाले यात्रियों के लिए भी दिक्कतें खड़ी हो गई हैं। इसमें इंडिगो की फ्लाइट (6 ई 6133) जो सुबह 8:25 बजे उड़ान भरती है, उसका किराया 10419 रुपये पहुंच गया है।
ऐसे ही सुबह 6:10 बजे लखनऊ के लिए रवाना होने वाली गो एयर की फ्लाइट (जी8 244) का किराया 13480 रुपये, विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट का किराया 10157 रुपये और इंडिगो की फ्लाइट (6 ई 264) का किराया 17312 रुपये पहुंच गया है।
जबकि आम दिनों में लखनऊ से चंडीगढ़ की फ्लाइट तीन से चार हजार में मिल जाती है।
इधर, सरयू यमुना व शहीद एक्सप्रेस डायवर्ट
किसान आंदोलन के चलते उत्तर रेलवे प्रशासन ने सरयू-यमुना और शहीद एक्सप्रेस का रूट बदल दिया गया है। 28 नवंबर को अमृतसर से चलने वाली सरयू यमुना एक्सप्रेस (04650) व शहीद एक्सप्रेस (04674) व्यास व तरनतारन होकर चलाई जाएंगी।