गौरीगंज (अमेठी)। किसानों को खेती-किसानी के साथ विभागीय योजनाओं की जानकारी जागरूकता वैन देगी। शनिवार को सीडीओ ने विकास भवन से जागरूकता वैन को रवना किया। वैन किसानों को फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना समेत अन्य योजनाओं की विस्तार से जानकारी देगी।
सीडीओ डॉ. अंकुर लाठर ने बताया कि जागरूकता वैन तहसील व ब्लॉक मुख्यालय के साथ गांवों तक जाएगी। निर्धारित रोस्टर के अनुसार भ्रमण करने वाली वैन के जरिए किसानों को फसल उत्पादन से लेकर उसमें उर्वरक व दवा का प्रयोग, अनाज भंडारण, बिक्री समेत कृषि विभाग से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
किसानों को फसलों की बुवाई, प्राकृतिक आपदा, बाढ़, आग, तूफान के साथ नुकसान से बचाने वाली प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में बताया जाएगा। कृषि-वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रमों का प्रसारण करते हुए किसानों को कम लागत में अधिक उत्पादन की विधि भी समझाई जाएगी। सीडीओ ने कहा कि निर्धारित रोस्टर के अनुसार, किसानों को जागरूक करने में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई भी की जाएगी। इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी अखिलेश कुमार पांडे समेत संबंधित अफसर व कर्मी मौजूद रहे।