अमीनाबाद में पिछले दिनों हुई चोरी का खुलासा करने वाली टीम ऑल लखनऊ कमीशनरेट को प्रदेश सरकार की ओर से दो लाख रूपये का इनाम देने की घोषणा की है।
पुलिस आयुक्त लखनऊ डी. के. ठाकुर, संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्याल, एन. चौधरी, संयुक्त पुलिस आयुक्त, कानून व्यवस्था नवीन अरोड़ा के निर्देशन में वांछित अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त पश्चिमी देवेश कुमार पाण्डेय, अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिमी राजेश कुमार श्रीवास्तव, सहायक पुलिस आयुक्त कैसरबाग पंकज कुमार श्रीवास्तव, सहायक पुलिस आयुक्त चौक, शइन्द्र प्रकाश सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त, बाजारखाला अनूप कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह सफलता प्राप्त की थी।