प्रदेश के एक और स्टेशन का नाम बदलने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार से राय मांगी है। प्रदेश सरकार को केंद्रीय गृह विभाग की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन किए जाने का प्रस्ताव है। इस बारे में प्रदेश सरकार को पूर्व में भी पत्र भेजे जाते रहे हैं लेकिन प्रदेश सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया। पहला पत्र 13 अगस्त 2020 को भेजा गया था। प्रदेश सरकार की ओर से जवाब न मिलने पर 1 अक्तूबर 2020 और 14 जनवरी को दोबारा पत्र भेजा गया, लेकिन प्रदेश सरकार की ओर से फिर कोई जवाब नहीं मिला। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तीसरा रिमाइंडर प्रदेश सरकार को भेज कर जल्द से जल्द अपनी राय देने को कहा है।
Lucknow news- झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की तैयारी, केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार से मांगी राय
By Rahul Kumar
0
56
RELATED ARTICLES
- Advertisment -