मड़ियांव में रविवार दोपहर 19 वर्षीय छात्र विजय गुप्ता की बाइक को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक में फंसकर बाइक काफी दूर तक घिसटती चली गई। बुरी तरह से घायल विजय की मौत हो गई जबकि ट्रक चालक मौके से भाग निकला।
पुलिस ने बताया कि विजय के पिता गंगाराम गुप्ता शादी-ब्याज में कैटरिंग का काम करते हैं। रविवार दोपहर विजय अपने दोस्त से मिलने बाइक से दुबग्गा गया था। वहां से लौटते वक्त यादव चौराहा के पास पीछे से आ रहे बेकाबू ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। ट्रक में फंसकर उसकी बाइक दूर तक घिसटती चली गई।
राहगीरों ने देखकर ट्रक को रुकवाया तो चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग निकला। पुलिस ने राहगीरों की मदद से लहूलुहान विजय को अस्पताल भेजा जहां उसने दम तोड़ दिया। विजय के छोटे भाई हर्षित ने बताया कि वह इंटर की परीक्षा पास करके बीए में दाखिले की तैयारी कर रहा था। उसकी मौत की खबर से मां रीता बेहोश हो गईं।