उम्र 98 वर्ष। चलने फिरने में लाचार, फिर भी चना बेचकर परिवार की जिम्मेदारी संभालने वाले बुजुर्ग विजय पाल सिंह के लिए गुरुवार का दिन यादगार बन गया। डीएम ने दरियादिली दिखाते हुए बुजुर्ग को अपने दफ्तर बुलाया। शाल के साथ ही 11 हजार रुपये भेंट किया। इसके बाद डीएम स्वयं बुजुर्ग को बीडीओ हरचंदपुर की गाड़ी पर बैठाकर घर भिजवाया। डीएम की मदद पाकर बुजुर्ग विजय पाल अपने आंसू नहीं रोक पाया और उन्हें धन्यवाद दिया।
हरचंदपुर थाना क्षेत्र के कंडौरा गांव निवासी 98 वर्षीय बुजुर्ग विजय पाल सिंह का सोशल मीडिया पर चना बेचकर परिवार चलाने का वीडियो वायरल हुआ था। डीएम ने इसे गंभीरता से लिया। गुरुवार को डीएम ने बुजुर्ग को अपने कार्यालय बुलाया। शाल, छड़ी व 11 हजार रुपये देकर सम्मानित किया। शौचालय का स्वीकृति पत्र भी दिया और उन्हें अपने पास बैठाकर उनका कुशलक्षेम व स्वास्थ्य के बारे में पूछकर जानकारी ली। मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए डीएम बुजुर्ग विजय पाल सिंह के साथ बाहर गए और उन्हें गाड़ी पर बैठाकर घर भेजा।