बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्घांजलि दी और उन्हें दलितों, गरीबों व पिछड़ों का मसीहा बताया।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि देश में करोड़ों गरीबों व उपेक्षितों में भी खासकर दलितों व अन्य पिछड़ों के जीवन में नई उम्मीद, संभावनाएं व आत्म-सम्मान की अलख जगाने वाले मसीहा संविधान निर्माता परमपूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर शत-शत नमन व अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित।
1. देश में करोड़ों गरीबों व उपेक्षितों में भी खासकर दलितों व अन्य पिछड़ों के जीवन में नई उम्मीद, संभावनाएं व आत्म-सम्मान की अलख जगाने वाले इनके मसीहा संविधान निर्माता परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर शत-शत नमन व अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित। 1/3
— Mayawati (@Mayawati) December 6, 2020
मायावती ने दो अन्य ट्वीट किए जिसमें उन्होंने कहा कि
2. बाबा साहेब डा. अम्बेडकर के मानवतावादी मूवमेन्ट की एकमात्र प्रतिनिधित्व पार्टी बीएसपी के समी कार्यकर्ताओं को कोरोना महामारी में भी अपने मसीहा को अपने-अपने ढंग से नमन एवं स्मरण करने व उनके अधूरे कारवाँ को आगे बढ़ाने का संकल्प लेने के लिए सभी का हार्दिक आभार व धन्यवाद। 2/3
— Mayawati (@Mayawati) December 6, 2020
3. आज प्रातः सबसे पहले दिल्ली में अपने निवास पर युगपुरुष भारतरत्न डा. भीमराव अम्बेडकर को पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किया तथा उनके आत्म-सम्मान व स्वाभिमान की मूवमेन्ट को कभी न रुकने देने का भी प्रण दोहराया, चाहे इसके लिए आगे कोई भी कुर्बानी क्यों न देनी पड़े। 3/3
— Mayawati (@Mayawati) December 6, 2020
इस मौके पर बसपा प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है।