बहराइच के थाना मटेरा क्षेत्रान्तर्गत प्रहलदा के पास रविवार की रात बहराइच से नानपारा की तरफ जा रही ऑल्टो कार की एक ट्रैक्टर- ट्रॉली को ओवरटेक करते समय नानपारा से बहराइच की तरफ आ रही बोलेरो से टक्कर हो गयी।
हादसे में ऑल्टो कार में सवार 6 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही मटेरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तथा हादसे में घायल सभी व्यक्तियों को जिला अस्पताल बहराइच में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान कोतवाली नगर के मोहल्ला नाजिरपुरा निवासी हिना शेख (25) पुत्री आरिफ तथा रहीम (23) पुत्र शमीम की मौत हो गई।
चार घायलों का इलाज चल रहा है। एसपी डाक्टर विपिन मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।