मुसाफिरखाना। वसीयत कराने को लेकर हुए विवाद के बाद शनिवार को एक दस्तावेज लेखक के पुत्र ने साथियों के साथ अधिवक्ता को पीट दिया। चोटिल अधिवक्ता को पुलिस ने इलाज के लिए सीएचसी भेजा है। अधिवक्ता की तहरीर पर दस्तावेज लेखक व उनके पुत्र पर केस दर्ज किया गया है।
स्थानीय तहसील में शनिवार दोपहर बाद अधिवक्ता गायत्री प्रसाद पांडेय व दस्तावेज लेखक दिनेश मिश्र के बीच एक वसीयत को लेकर कहासुनी शुरू हुई। इसी दौरान गायत्री के समर्थन में पहुंचे अधिवक्ता रविकांत मिश्र से भी दस्तावेज लेखक की बहस हुई।
लोगों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हो गया। कुछ देर बाद जानकारी होने पर पहुंचे दिनेश मिश्र के पुत्र व उसके साथियों ने रविकांत की जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर कोतवाल परशुराम ओझा, एसआई इंगलेश तिवारी ने तहसील पहुंच कर छानबीन शुरू की।
अधिवक्ता रविकांत को ईलाज के लिए सीएचसी भेजा। कोतवाल परशुराम ओझा ने बताया कि गायत्री की तहरीर पर दस्तावेज लेखक, उनके पुत्र व साथियों पर केस दर्ज किया गया है। बार एसोसिएशन अध्यक्ष सोम प्रकाश ने मारपीट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।