लखनऊ। काकोरी में विवाहिता ने मायके में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। परिवारीजनों का आरोप है कि सुसरालीजन दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित कर रहे थे। काकोरी के कुशमी गांव निवासी रामशंकर के बेटी नंदिनी सिंह (22) की शादी गत नवम्बर 2019 में सहादतगंज में सुगंध यादव से हुई थी।
परिवारीजनों का आरोप है कि शादी के बाद सुसरालीजन दहेज की मांग को लेकर आए दिन नंदिनी को प्रताड़ित करते थे। इसे लेकर कोर्ट में भी चल रहा है। नंदिनी बीते करीब 6 माह से मायके में रह रही थी। मंगलवार को दोपहर में जब परिवारीजन किसी काम से बाहर गए थे। तभी नंदिनी ने घर में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह गौर ने बताया कि मृतका के पिता की तरफ से पति सुगंध यादव, जेठ रामनरेश यादव व सास शीला यादव के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।