बाजार शुकुल (अमेठी)। रानीगंज-बाजार शुकुल संपर्क मार्ग पर स्थित शिवम ट्रेडिंग नामक कपड़े की दुकान में शनिवार रात चोरी हो गई। हसनपुर गांव निवासी रविशंकर तिवारी की उक्त दुकान के शटर का ताला तोड़कर दाखिल हुए चोर 12 सौ रुपये नगद के साथ तमाम कपड़े समेट ले गए।
चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी उठा ले गए। रविवार सुबह रविशंकर का पुत्र सत्यम प्रतिष्ठान खोलने का पहुंचा तो शटर का ताला टूटा देख उसके होश उड़ गए। सत्यम ने पिता के साथ पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ पड़ताल की लेकिन चोरों का सुराग नहीं लगा सकी। कारोबारी का कहना है कि उसकी दुकान से करीब 15 लाख रुपये कीमत के कपड़े चोरी हुए हैं। थाना प्रभारी विश्वनाथ यादव ने बताया कि केस दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।