राजधानी में बुधवार रात मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। धूलभरी आंधी चली और गरज-चमक के साथ तेज बौछारें गिरीं।
इससे मौसम जहां खुशनुमा हो गया वहीं, कई इलाकों से पेड़ों के गिरने और कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित होने की सूचना भी मिली। दूसरी तरफ, मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में मौसम सामान्य रहेगा।
सुबह से चलीं हवाओं ने धूप के तेवर तीखें नहीं होने दिए। दोपहर में धूप निकली पर लोगों को अपेक्षाकृत कम गर्मी महसूस हुई।
शाम को भी मौसम ठीक रहा, लेकिन रात 11 बजे के बाद मौसम अचानक पलट गया। पहले तो तेज धूल भरी आंधी चली फिर गरज-चमक के तेज बारिश शुरू हो गई। यह सिलसिला देर रात तक जारी रहा।
इसके चलते कुछ इलाकों में पेड़ों के गिरने की भी सूचनाएं आती रहीं। वहीं, कुछ इलाकों में बिजली गुल होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
परेशान होकर लोगों ने लेसा के हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी भी ली। जहां से उन्हें आंधी-पानी रुकते ही आपूर्ति शुरू होने का आश्वासन दिया गया।
मौसम विभाग के मुताबिक, बृहस्पतिवार को तापमान 37 और 24 डिग्री के आसपास रहने के आसार हैं। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार बन रहे हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक, आने वाले दिनों में मौसम खुला और सामान्य रहेगा।