लखनऊ। राजधानी के लोगोें ने बैंक कर्मियों की दो दिवसीय हड़ताल के चलते परेशानी का सामना किया। हड़ताल के दौरान सरकारी क्षेत्र के बैंकों के 400 से अधिक एटीएम खाली हो गए। वहीं जिन बैंकों में रुपये थे भी तो तकनीकी खामी के चलते ग्राहक पा नहीं सके। कमोवेश निजी क्षेत्रों के बैंकों के भी बहुत से एटीएम का यही हाल रहा। इससे लोगों को रुपये निकालने के लिए कई एटीएम का चक्कर काटना पड़ा।
लोगों बताया कि कल्याणपुर रिंग रोड पर स्थित इलाहाबाद बैंक के पांच एटीएम है, जिनमें से एक में भी पैसा नहीं था। जो पैसा था वह सोमवार को ही निकल गया। एटीएम के अंदर पैसा निकाले जाने की सिर्फ पर्ची पड़ी थी। सिर्फ एचडीएफसी के एक एटीएम में रुपया था, जिसमें लोगों की कतार लगी थी। इसी प्रकार निशातगंज क्षेत्र स्थित सभी एटीएम रुपये से खाली हो चुके थे। इसमें निजी बैंकों के एटीएम भी शामिल थे। लोगों को रुपये निकालने के लिए न्यू हैदराबाद, महानगर, निशातगंज तक दौड़ भाग करनी पड़ी और अंत में निराश होकर घर लौटना पड़ा। इसी तरह इंदिरानगर, गोमतीनगर, चिनहट, महानगर, अलीगंज, सीतापुर रोड, डालीगंज, चौक, अमीनाबाद, पुराने शहर चौपटिया, राजाजीपुुरम, ठाकुरगंज, कानपुर रोड व आलमबाग, आशियाना के सरकारी बैंकों के अधिकतर एटीएम खाली हो गए। फोरम ऑफ यूनाइटेड बैंक यूनियंस के मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि लखनऊ में सरकारी बैंकोें के 990 एटीएम हैं, जिसमें से 50 फीसदी खाली हो गए। इसका कारण पहले सेकेंड सैटरडे व सनडे फिर दो दिन की हड़ताल के चलते एटीएम में रुपये की डिलीवरी न होना रहा। कुछ एटीएम तकनीकी खामी के चलते बंद रहे। इससे भी ग्राहकों को दिक्कत हुई।