विशिष्ट स्थानों और प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए बने विशेष सुरक्षा बल यानी एसएसएफ में अधिकारियों की तैनाती नए साल में की जाएगी। दिसंबर के अंत में आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन के बाद एसएसएफ में सृजित किए गए पदों को भरा जाएगा। इसमें एडीजी से लेकर आईजी, डीआईजी और कमांडेंट तक की तैनाती की जाएगी।
न्यायालयों समेत प्रतिष्ठित स्थानों की सुरक्षा के लिए एसएसएफ का गठन इसी वर्ष किया गया है। इसके लिए तमाम प्रक्रियाएं चल रही हैं। इस बल में अभी अधिकारियों की तैनाती नहीं की गई है। पहले चरण में पीएसी से निकाल कर पांच कंपनियों का गठन किया जा रहा है। इसके लिए फिलहाल एडीजी पीएसी को ही इस विंग का एडीजी बनाया गया है। एडीजी पीएसी के पास एडीजी सुरक्षा की जिम्मेदारी पहले से है।
माना जा रहा है कि इस महीने के अंत में या फिर साल के शुरुआत में एसएसएफ में अधिकारियों की तैनाती की जाएगी। क्योंकि 31 दिसंबर से पहले आईपीएस अफसरों के प्रमोशन की प्रक्रिया भी पूरी हो जाएगी। इसमें 10 सेलेक्शन ग्रेड, 10 डीआईजी, 7 आईजी और चार नए एडीजी बनेंगे। इन्हीं में से कुछ अधिकारियों की तैनाती एसएसएफ में भी की जाएगी।