ठाकुरगंज के बालागंज स्थित कोल्ड स्टोरेज के गोदाम में नकली खाद की फैक्टरी चलाने वाले अरविंद गुप्ता के नगरिया स्थित घर से पुलिस ने 400 बोरी खाद और बरामद की है। आईजी रेंज की सर्विलांस सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर अमर सिंह रघुवंशी ने जिला कृषि अधिकारी ओपी मिश्रा के साथ यह कार्रवाई की। इससे पूर्व बृहस्पतिवार को पुलिस ने नकली खाद की फैक्टरी का खुलासा करके 7000 बोरी खाद व उपकरण बरामद किए थे।
आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह ने बताया कि फैक्टरी के खुलासे के बाद से संचालक अरविंद गुप्ता भागा हुआ था। रविवार को जिला कृषि अधिकारी ओपी मिश्रा के साथ सर्विलांस टीम ने उसके घर पर छापा मारा तो वहां भी नकली खाद का जखीरा मिला। करीब 400 बोरी नकली खाद, 600 खाली बोरियां व अन्य सामान वहां से जब्त किया गया है। कृषि अधिकारियों ने बरामद खाद के नमूने जांच के लिए सुरक्षित रख लिए हैं। नकली खाद के खेल का खुलासा बृहस्पतिवार शाम मलिहाबाद में जांच के दौरान पकड़े गए ट्रक से हुआ था। ट्रक में नकली खाद से भरी बोरियां रखी थीं।
चालक ठाकुरगंज के गऊघाट निवासी अमित कुमार ने पूछताछ में बताया था कि वह ठाकुरगंज के बालागंज में एक कोल्ड स्टोरेज में चल रही अरविंद गुप्ता की फैक्टरी से नकली खाद लाया था। पुलिस ने गोदाम में छापा मारकर भारी मात्रा में नकली खाद बरामद की थी। पुलिस टीम में आईजी रेंज की सर्विलांस सेल के उपनिरीक्षक सर्वेश पाल, मलिहाबाद थाना के उपनिरीक्षक सुरेंद्र कुमार द्विवेदी, मुख्य आरक्षी आनंद सिरोही, आरक्षी अजीत सिंह और आरक्षी विरेंद्र भड़ाना शामिल थे।