सरोजनीनगर। एक निर्माणाधीन वेयरहाउस में सोमवार को आरसीसी छत डालने के दौरान अचानक शटरिंग टूट गई। इस हादसे में छत ढलाई के कार्य में लगे करीब 18 मजदूर नीचे गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। आनन-फानन उन्हें बंथरा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस के मुताबिक, राजधानी निवासी दिनेश अग्रवाल का निर्माणाधीन वेयरहाउस सरोजनीनगर के नादरगंज-अमौसी रेलवे स्टेशन रोड स्थित बेहटवा गांव के पास है। इसमें सोमवार को बिल्डर एसके शर्मा द्वारा करीब 25 फीट ऊंचाई पर मिक्चर मशीन के जरिए छत की ढलाई का काम किया जा रहा था। इस दौरान इस कार्य में करीब 24 मजदूर शटरिंग के ऊपर काम कर रहे थे। तभी दोपहर करीब 1:30 बजे अचानक लोहे के चादर युक्त शटरिंग टूटकर नीचे आ गिरी। शटरिंग टूटने से उसके ऊपर काम कर रहे बंथरा के खटोला निवासी बुद्धि लाल (32), बल्लू खेड़ा के मुन्नू सिंह (38), बनी गांव निवासी अख्तर (35), इश्तियाक अली (36), बरकत अली (50), असलम (27) और मध्य प्रदेश प्रांत के छतरपुर निवासी व वर्तमान में वेयरहाउस परिसर में ही परिवार सहित रहकर मजदूरी कर रहे पप्पू (35), हरिराम (18), राजू (38), रमेश (40), बबलू (42), काजल (25), शांति (23), रामादेवी (24), विकास (30), राम कुमारी (18) और रामरती (19) आदि मजदूर 25 फीट ऊंचाई से नीचे गिरने के बाद उसमें दबकर बुरी तरह घायल हो गए। इस हादसे से वहां पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर काम कर रहे अन्य मजदूर इधर-उधर भागने लगे।
उधर हादसे के बाद ठेकेदार एसके शर्मा मौके से भाग गया। बाद में सभी घायलों को किसी तरह मलबे से बाहर निकाला गया। सूचना पुलिस और 108 एंबुलेंस को दी गई, लेकिन आरोप है कि एंबुलेंस काफी देर तक मौके पर नहीं पहुंची। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायल मजदूरों को बंथरा स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज जारी है। उधर सूचना के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।