प्रदेश सरकार ने दो आईएएस व चार पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। आईएएस अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) फि रोजाबाद नेहा जैन को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) कानपुर नगर के पद पर तैनात किया गया है।
प्रतीक्षारत आईएएस अधिकारी चर्चित गौड़ को फि रोजाबाद के मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनाती दी गई है। पीसीएस अधिकारियों में उप जिलाधिकारी मथुरा जवाहर लाल श्रीवास्तव को नगर मजिस्ट्रेट मथुरा व प्रभारी मजिस्ट्रेट मंदिर परिसर के पद पर तैनाती दी गई है। उप जिलाधिकारी संत कबीर नगर गुलशन को नगर मजिस्ट्रेट फि रोजाबाद बनाया गया है। इनके अलावा डिप्टी कलेक्टर रामपुर अभय कुमार पांडेय को अंबेडकर नगर में तथा डिप्टी कलेक्टर प्रयागराज संदीप कुमार वर्मा को मथुरा में डिप्टी कलेक्टर के पद पर तैनाती दी गई है। सभी अधिकारियों को तत्काल कार्यभार ग्रहण करने को कहा गया है।