यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के काफिले पर हमले को शर्मनाक करार देते हुए कठोरतम कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह हमला बंगाल के आगामी चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की संभावित हार से उपजी हताशा का प्रतीक है।
उन्होंने ट्वीट किया कि
प. बंगाल में @BJP4India के मा. राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी के काफिले पर हिंसक हमला अक्षम्य व निंदनीय है।
यह हमला तृणमूल कांग्रेस की आगामी चुनावों में संभावित हार से उपजी हताशा का प्रतीक है।
यह घटना लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली है, दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए।— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 10, 2020
बता दें कि पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्य के दौरे पर हैं। गुरुवार को डायमंड हार्बर जाते समय जेपी नड्डा के काफिले पर पथराव किया गया। भाजपा ने हमले का आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगाया है।